
मुंबई, 18 फरवरी। मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की एयर इंटेलिजेंस यूनिट (एआईयू) ने एक विदेशी महिला को गिरफ्तार किया है, जो पेट में कोकीन की 84 गोलियाँ छिपाकर मुंबई आई थी। यह महिला बीते रविवार को फ्लाइट के जरिए यूगांडा से मुंबई पहुंची थी। सूत्रों के मुताबिक कस्टम अधिकारियों ने खुफिया जानकारी के आधार पर शंकासपद स्थिति में इस महिला को रोका और सख्ती से पूछताछ के बाद हिरासत में लिया।
महिला ने खुलासा किया कि उसने इन गोलियों को अपने पेट में छिपाकर भारत में तस्करी करने की कोशिश की । जांच में 84 गोलियों में से 32 बाहर निकाली जा चुकी थीं, जबकि बाकी गोलियों की बरामदगी के लिए उसे अस्पताल ले जाया गया। कस्टम अधिकारियों ने इस गिरफ्तारी को सफलता के रूप में देखा है, क्योंकि इस विदेशी महिला का अंतरराष्ट्रीय तस्करी रैकेट में हिस्सा होना स्पष्ट हो गया था।
मेडिकल जांच के लिए महिला को जे.जे. अस्पताल भेजा
महिला को गिरफ्तार करने के बाद कस्टम विभाग ने उसे जे.जे. अस्पताल भेजा है, ताकि उसकी मेडिकल जांच के साथ पेट में फंसी बाकी गोलियाँ सुरक्षित रूप से बाहर निकाली जा सकें। इस दौरान सुरक्षा अधिकारियों ने उसकी हालत पर भी निगरानी रखी हुई है, जिससे कि उसकी जान को कोई खतरा न हो।