
Written by
Amit Anand
चंडीगढ़। चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सौराष्ट्र (गुजरात) क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों की क्रिकेट किट से कस्टम विभाग ने शराब की 29 बोतलें पकड़ी है। शराब की बोतलें खिलाड़ियों द्वारा खुद की क्रिकेट किट में छिपाकर राजकोट ले जाई जा रही थी। चंडीगढ़ में आयोजित सी.के. नायडू ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट जीत कर क्रिकेट खिलाड़ी राजकोट लौट रहे थे।
सूत्रों के अनुसार GMSSS क्रिकेट ग्राउंड, चंडीगढ़ में आयोजित अंडर 23 सी.के. नायडू ट्राफी क्रिकेट टूर्नामेंट जीत कर खिलाड़ी राजकोट लौट रहे थे। सौराष्ट्र क्रिकेट टीम के 5 खिलाड़ियों ने अपने क्रिकेट किट में शराब की करीब 29 बोतलें छिपा रखी थी। बताया जा रहा है कि इन खिलाड़ियों द्वारा रणजी टीम के खिलाड़ियों के लिए शराब की बोतलें अवैध रूप से क्रिकेट किट में छिपाकर राजकोट ले जाई जा रही थी।