
साउथ से लेकर बॉलीवुड तक में अपनी पकड़ बना चुकी एक्ट्रेस नयनतारा के लाखों फैंस हैं. उनकी फिल्मों के लिए चाहनेवाले बेसब्री से इंतजार करते हैं. लेकिन इस बीच नयनतारा की अपकमिंग फिल्म ‘अन्नपूर्णानी’ को लेकर एक बड़ी खबर आई है. ये फिल्म विवादों में घिरती हुई जा रही है. माना जा रहा है कि नयनतारा की ‘अन्नपूर्णानी’ के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. एक्ट्रेस की इस फिल्म पर लोगों की भवानाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा है.
मिली जानकारी के अनुसार मुंबई पुलिस ने इस पूर मामले में ‘अन्नपूर्णानी’ के मेकर्स पर एफआईआर दर्ज की है. वहीं पूर्व शिवसेना नेता रमेश सोलंकी ने फिल्म पर कई आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि ये फिल्म हिंदू समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाती है. ‘अन्नपूर्णानी’ को लेकर उन्होंने पहले पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवाई थी. लेकिन मामले में सुनवाई न होते देख उन्होंने मेकर्स पर भगवान राम का अपमान करने का इल्जाम लगाया है.
पूर्व शिवसेना नेता रमेश सोलंकी ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर नयनतारा की इस फिल्म को हिंदू विरोधी बताया है. साथ उन्होंने फिल्म की कई चीज़ों को विवादित बताया है. इसके अलावा उनका मानना है कि इस तरह की फिल्म लव जिहाद को बढ़ाती हैं. सोलंकी ने मेकर्स के साथ स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स इंडिया के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग की है. उनका ये भी कहना है कि देश में इस वक्त हर कोई भगवान श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की प्रत्याशा में खुशी मना रहा है. इस बीच इस तरह की हिंदू विरोधी फिल्म अन्नपूर्णानी रिलीज कर दी गई है.
फिल्म की कहानी पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि फिल्म में एक्ट्रेस के पिता को एक पुजारी दिखाया गया गै. जो भगवान विष्णु की आस्था करता है उनके लिए भोग बनाता है. वहीं दूसरी तरफ उनकी बेटी मांस खाती है, मुस्लिम से प्यार करती और रमजान इफ्तार करते हुए दिखाई गई है.