अयोध्या,21 जनवरी (खुली किताब)। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह को भव्य बनाने के लिए हर स्तर की तैयारियां चल रही हैं। गर्भगृह से लेकर पूरे राम मंदिर को फूलों और रोशनी से सजाया गया है। यहां पर समारोह में आने वाले अतिथियों के बैठने के लिए कुर्सियों को लगाने का काम अंतिम दौर में है। रात के समय मंदिर की स्वर्णिम आभा अलग ही छटा बिखेर रही है। सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में रामलला की प्राणप्रतिष्ठा की जाएगी।
राम मंदिर के लोकार्पण और रामलला के नवीन विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के लिए अयोध्या को 2500 क्विंटल फूलों से संवारा जा रहा है। गर्भगृह को सजाने के लिए कर्नाटक से फूल मंगाए गए हैं। इसके लिए दिल्ली व कोलकाता के साथ थाईलैंड और अर्जेंटीना से मनमोहक विदेशी फूलों की खेप मंगाई गई है।राम मंदिर के रास्ते रंग-बिरंगे फूलों से सजाए जा रहे हैं। राम मंदिर का नवनिर्मित भवन और प्रवेश द्वार अलग ही छटा बिखेर रहा है। इसी के साथ राम मंदिर पर हेलीकॉप्टर से गुलाब की पंखुड़ियों की वर्षा शुरू कर दी गई है।
श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा में मात्र एक ही दिन शेष है। इसको लेकर रामनगरी को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। शनिवार को जिस तरह का दिव्य और भव्य वातावरण अयोध्या धाम में नजर आया, उसका बखान करना आसान नहीं है।
अयोध्या में राम जन्मभूमि को फूलों से सजाया गया है। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले राम जन्मभूमि का श्रृंगार किया गया है। देशभर से आए कलाकारों ने नवनिर्मित मंदिर फूलों से सजाया है। जिसमें कई क्विंटल फूलों का इस्तेमाल किया गया है। गौरतलब है कि 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी।